शाहरुख खान की 'हीरोइन' नयनतारा को डॉक्टर ने कहा अनपढ़! एक्ट्रेस ने भी बोला मूर्ख! गुड़हल के फूल की चाय का मामला
Updated on
30-07-2024 02:28 PM
शाहरुख खान के साथ 'जवान' फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखने वाली साउथ एक्ट्रेस नयनतारा निशाने पर हैं। उन्होंने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पोस्ट में गुड़हल/अड़हुल (हिबिस्कस) की चाय पीने के फायदे गिनाए, जिसके बाद एक डॉक्टर ने उन्हें आड़े-हाथों ले लिया। हालांकि, एक्ट्रेस भी चुप नहीं बैठीं और डॉक्टर को इशारों में 'मूर्ख' तक कह दिया। ये वही डॉक्टर हैं, जिन्होंने बीते दिनों साउथ की ही एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु पर भी हमला बोला था, जब एक्ट्रेस ने वायरल इंफेक्शन में हाइड्रोजन पेरोक्साइड नेबुलाइजेशन का इस्तेमाल करने की सलाह दी थी। जानिए पूरा मामला क्या है।