मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा संचारण संधारण संभागों की कार्यप्रणाली में आवश्यक सुधार कर बिजली उपभोक्ताओं की सुविधाओं में विस्तार एवं उपभोक्ता संतुष्टि में वृद्धि करने, निर्बाध एवं गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति करने तथा कंपनी के राजस्व को बढ़ाने के उद्देश्य से कंपनी कार्यक्षेत्र में संभाग स्तर पर लागू बूस्ट रेवेन्यू एंड इम्प्रूव कंज्यूमर सर्विसेज (BRICS) योजना-2021 में बेहतर प्रदर्शन करने वाले वृत्त/संभागों को प्रोत्साहन राशि स्वीकृत की गई है। योजना के बेहतर प्रदर्शन से कंपनी को होने वाले लाभ में से अधिकारियों से लेकर लाइन स्टॉफ तक को इन्सेन्टिव भी दिया जाएगा।
कंपनी द्वारा योजना में द्वितीय त्रैमास जुलाई-2021 से सितम्बर-2021 तक बेहतर प्रदर्शन एवं सीआरपीयू में दिये गये लक्ष्य से अधिक वृद्धि करने पर संचारण संधारण संभाग बैतूल दक्षिण को 13 लाख रूपये, पूर्व संभाग भोपाल को 15 लाख 60 हजार, उत्तर संभाग भोपाल को 18 लाख 20 हजार, दक्षिण संभाग भोपाल को 16 लाख 60 हजार रूपये, पश्चिम संभाग भोपाल को 16 लाख 80 हजार, नर्मदापुरम् संभाग को 4 लाख, राजगढ़ संभाग को 4 लाख 20 हजार, गुना संभाग को 13 लाख, केन्द्रीय संभाग ग्वालियर को 18 लाख, पूर्व संभाग ग्वालियर को 20 लाख, उत्तर संभाग ग्वालियर को 15 लाख, दक्षिण संभाग ग्वालियर को 18 लाख, डबरा संभाग को 5 लाख 80 हजार, अम्बाह संभाग को 5 लाख 20 हजार, मुरैना संभाग-एक को 6 लाख 40 हजार, पिछोर संभाग को 2 लाख 20 हजार, शिवपुरी संभाग-एक को 5 लाख 40 हजार, शिवपुरी संभाग-दो को 6 लाख 80 हजार, हरदा संभाग-दक्षिण को 6 लाख 40 हजार, हरदा संभाग-उत्तर को 9 लाख 20 हजार, संचारण संधारण संभाग भोपाल को 7 लाख 80 हजार, रायसेन संभाग को 4 लाख 20 हजार, सीहोर संभाग को 4 लाख 80 हजार, अशोकनगर संभाग को 7 लाख 60 हजार, भिण्ड संभाग को 7 लाख, गोहद संभाग को 3 लाख 80 हजार, दतिया संभाग को 8 लाख 60 हजार, सेवढ़ा संभाग को 6 लाख 80 हजार एवं कोलार संभाग को 4 लाख 40 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि का भुगतान किया जाएगा।
गौरतलब है कि इस योजना के तहत कंपनी मुख्यालय द्वारा संभाग स्तर पर प्रत्येक संभाग के उपमहाप्रबंधक से त्रैमासिक परफॉरमेंस के आधार पर एक एमओयू हस्ताक्षरित किया गया है। संभाग स्तर पर बिजली उपभोक्ताओं की सुविधाओं में विस्तार एवं उपभोक्ता संतुष्टि में वृद्धि करने, निर्बाध एवं गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति करने तथा कंपनी के राजस्व को बढ़ाने के लिए जरूरी व्यवस्थाओं के लिए अतिरिक्त फंड उपलब्ध कराया जा रहा है।
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक गणेश शंकर मिश्रा ने कहा है कि उपभोक्ता सेवाओं में सुधार एवं उपभोक्ता संतुष्टि के लिए कंपनी के राजस्व को बढ़ाना आवश्यक है। इस हेतु कंपनी द्वारा वृहद स्तर पर ब्रिक्स योजना लागू की है, जिसके अच्छे परिणाम मिल रहे हैं। योजना को तीन श्रेणियों में यथा श्रेणी-एक, दो एवं तीन में बांटा गया है जिसमें श्रेणी-एक के अंतर्गत 4 लाख रूपये, श्रेणी-दो के अंतर्गत ढाई लाख रूपये एवं श्रेणी-तीन के अंतर्गत डेढ़ लाख रूपये का अतिरिक्त त्रैमासिक फंड संभागों के उपमहाप्रबंधक को जरूरी इन्फ्रास्ट्रक्चर, मेनपावर, वाहन इत्यादि के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है। प्रबंध संचालक ने कहा है कि योजना के लागू होने से संभाग स्तर पर फंड की कमी की वजह से रूकने वाले कार्य जल्दी होने के साथ-साथ जहॉं एक ओर कंपनी कार्यक्षेत्र में संभाग स्तर पर उपभोक्ता सुविधाओं में वृद्धि हुई है वहीं दूसरी ओर कंपनी के राजस्व और इन्फ्रास्ट्रक्चर में भी सुधार परिलक्षित हो रहा है।