रजनीकांत के आगे 'देवरा' की निकली हवा, 16वें दिन बॉक्स ऑफिस पर चिल्लर से चलाना पड़ा काम
Updated on
13-10-2024 12:11 PM
एक तरह रजनीकांत-अमिताभ बच्चन की 'वेट्टैयन' है और दूसरी तरफ जूनियर एनटीआर और सैफ अली खान की 'देवरा'। दोनों ही साउथ की फिल्में हैं और दोनों ही बॉक्स ऑफिस पर अपनी जगह बनाए रखने के लिए जद्दोजहद कर रही हैं। दोनों फिल्मों का 12 अक्टूबर को कलेक्शन कैसा रहा, आइए जानते हैं।
Sacnik के मुताबिक, 'वेट्टैयन' ने तीसरे दिन, पहले शनिवार यानी 12 अक्टूबर को करीब 26 करोड़ की कमाई की है। जो कि दूसरे दिन 11 अक्टूबर के मुकाबले 8.75 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। ऐसे में इसने अब तक करीब 81.70 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। और अगर यही
अक्षरा हासन: रति अग्निहोत्री के बेटे पर आरोप, बहन ने बताया था 'हिंसक', किसी से कम नहीं हैं कमल हासन की बेटी
'देवरा' की 16वें दिन निकली हवा
वहीं, 'देवरा' ने 16वें दिन यानी तीसरे शनिवार 12 अक्टूबर को 5 करोड़ का कलेक्शन किया है। तेलुगू में 4.45 करोड़ और हिंदी में 55 लाख रुपये की कमाई हुई है। लेकिन तीसरे शुक्रवार के मुकाबले कमाई में 81.82 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी देखी गई है। इस मूवी ने 16 दिन में कुल 268.6 करोड़ का कलेक्शन किया है।
रजनीकांत के आगे जूनियर एनटीआर पड़े फीके
ऐसे में रजनीकांत-अमिताभ की फिल्म, जूनियर एनटीआर-सैफ अली खान को कांटे की टक्कर दे रही है। कमाई देखकर ये एकदम साफ है कि Devara का चार्म फीका पड़ गया है। इस फिल्म की कहानी लोगों को कुछ खास पसंद नहीं आई। वहीं सुपरस्टार से सजी Vettaiyan को लोग पसंद कर रहे हैं। उसमें अमिताभ और रजनीकांत को अरसे बाद साथ देख उनकी तरफ थिएटर में खिंचे जा रहे हैं।
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान हाल ही में अपने बेटे जुनैद खान का प्ले Runaway Brides देखने के लिए मुंबई के आइकॉनिक पृथ्वी थिएटर पहुंचे। यहां…
मुंबई क्राइम ब्रांच ने महाराष्ट्र कंट्रोल ऑफ ऑर्गनाइज क्राइम एक्ट (मकोका) कोर्ट के सामने 4,590 पन्नों की चार्जशीट दायर की है। इस चार्जशीट में पिछले साल हुए हाय प्रोफाइल हत्याकांड…
नए साल शुरुआत सपना चौधरी के ठुमकों के बिना तो अधूरी लगती ही है। हरियाणा की जान, हरियाणवी गीतों और रागनी की शान सपना के फैंस को उनके डांस वीडियोज का खूब…
सुमोना चक्रवर्ती टीवी की फेमस एक्ट्रेस हैं। लेकिन उन्हें ज्यादातर लोग कपिल शर्मा की ऑनस्क्रीन वाइफ के किरदार से जानते हैं। सुमोना ने कपिल के कॉमेडी शोज में कभी उनकी…