शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में गिरावट नजर आ रही है। जहां दिग्गज कंपनियों के स्टॉक अपने निवेशकों को नुकसान पहुंचा रहे हैं, वहीं द ग्रोब टी कंपनी, मुथुट कैपिटल और कीनोट फाइनेंशियल जैसे स्टॉक आज अपने निवेशकों को मालामाल कर रहे हैं। इन तीनों स्टॉक में 20 फीसद का अपर सर्किट लगा है।
The Grob Tea Company के शेयर आज 850 रुपये पर खुलकर 1055.55 रुपये पर पहुंच गए है। अभी इस स्टॉक में 20 फीसद का अपर सर्किट लगा है। पिछले एक महीने में इस शेयर ने 7.82 फीसद ही चढ़ा है। तीन महीने से इसकी चाल सुस्त थी, लेकिन आज इसमें 20 फीसद का उछाल आया है।
इसी तरह Muthoot Capital Services में भी आज करीब 20 का उछाल आया है। एनएसई पर 19.98 फीसद की बढ़त के साथ इस शेयर में अपर सर्किट लगा है। पिछले एक हफ्ते में ही यह स्टॉक 28 फीसद से अधिक रिटर्न दे चुका है। हालांकि पिछले एक साल में इसने 35 फीसद से अधिक निगेटिव रिटर्न दिया है। इसका 52 हफ्ते का हाई 421.45 रुपये और लो 143.80 रुपये है। 20 फीसद तक उछलने वाले शेयरों में एक नाम Keynote Financial Services का भी है। आज इसकी चाल थोड़ी सी जिगजैग होने के बावजूद इसमें खरीदारी हो रही है। पिछले एक साल में इसने 67 फीसद से अधिक का रिटर्न दिया है। वहीं 3 महीने में करीब 20 फीसद और आज यानी कारोबार शुरू होने के कुछ घंटों के अंदर ही इसने 19.97 फीसद का रिटर्न देकर अपने निवेशकों को मुस्कुराने का मौका दे दिया है। इसका 52 हफ्ते का हाई 160.65 और लो 72 रुपये है।