शेल्पा शेट्टी-राज कुंद्रा के खिलाफ कोर्ट ने दिए जांच के आदेश, 'गोल्ड स्कीम' बनाकर धोखाधड़ी के गंभीर आरोप
Updated on
14-06-2024 02:01 PM
मुंबई की एक कोर्ट ने पुलिस को फिल्म एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी, उनके पति राज कुंद्रा और उनसे जुड़े कुछ अन्य बिजनेसमैन के खिलाफ 'गोल्ड निवेश योजना' में एक इन्वेस्टर के साथ धोखाधड़ी की शिकायत की जांच करने का निर्देश दिया है। एडिशनल सेशंस जज एन पी मेहता ने मंगलवार को दिए अपने आदेश में कहा कि कुंद्रा दंपती, उनके द्वारा स्थापित कंपनी सतयुग गोल्ड प्राइवेट लिमिटेड तथा कंपनी के दो और निदेशकों एवं एक कर्मचारी के खिलाफ प्रथम दृष्टया संज्ञेय अपराध (Cognizable offences) बनता है।इसके साथ ही अदालत ने बीकेसी पुलिस थाने को 'ऋद्धि सिद्धि बुलियंस' के मैनेजिंग डायरेक्टर पृथ्वीराज कोठारी की तरफ से की गई शिकायत में लगाए गए आरोपों की जांच करने का निर्देश दिया। जज ने पुलिस को दिए आदेश में कहा है कि यदि आरोपियों का कोई संज्ञेय अपराध पाया जाता है तो धोखाधड़ी, क्राइम और भरोसा तोड़ने के लिए भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए।