आरक्षण पर घमासान:राज्य सरकार ने किया सवाल-आरक्षण विधेयक क्यों नहीं लौटा दे रहीं राज्यपाल

Updated on 16-12-2022 06:32 PM

छत्तीसगढ़ में अनुसूचित जाति, जनजाति, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस को 76 फीसदी आरक्षण दिए जाने संबंधी पारित विधेयक पर राजनीति बढ़ती ही जा रही है। बुधवार को जहां राजभवन ने राज्य सरकार से 10 सवालों के जवाब मांगे हैं, वहीं गुरुवार को सरकार के प्रवक्ता और संसदीय कार्यमंत्री रविंद्र चौबे ने सवाल किया है कि अगर राज्यपाल संतुष्ट नहीं हैं तो विधेयक को वापस क्यों नहीं लौटा दे रहीं।

उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि राज्यपाल भाजपा के नेताओं जैसे सवाल उठा रहीं हैं, यह उचित नहीं है। वहीं प्रदेश साहू संघ ने अपने सभी जिलाध्यक्षों को चिट्‌ठी जारी कर राज्यपाल के आतिथ्य वाले सभी कार्यक्रमों को रद्द करने के निर्देश दिए हैं। जबकि भाजपा एससी मोर्चा शुक्रवार को राज्यपाल से मुलाकात कर अपने 16 फीसदी आरक्षण की बहाली की मांग करेगी।

समस्त जानकारी दे चुकी है सरकार: संसदीय कार्य मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा, इस मामले में सरकार को जितनी जानकारियां देनी चाहिए थी, उतनी दे दी गई है। अब न्यायालय में मामला जाएगा तो सरकार क्या पक्ष रखेगी, ऐसा प्रश्न लाजमी नहीं है। न्यायालय, राज्यपाल के कार्यालय और राज्य सरकार के कार्यों की अपनी सीमाएं हैं। महामहिम हमारी संवैधानिक प्रमुख हैं।

अब राजभवन के कार्यों से ऐसा लगता है कि जिस प्रकार की बयानबाजी डॉ. रमन सिंह कर रहे हैं, भाजपा के नेता लोग कर रहे हैं उस प्रकार के प्रश्नों को राज्यपाल सरकार से करेंगी तो मैं समझता हूं कि यह उचित नहीं है। अगर विधेयक पर पुनर्विचार कराना है तो इन प्रश्नों के साथ विधेयक को लौटा देना चाहिए। विधानसभा को यह लौटाया जा सकता है। हमारी मांग है कि जो विधेयक सर्वसम्मति से पारित कर भेजा गया है महामहिम को उस पर हस्ताक्षर करना ही चाहिए।

58 - प्रतिशत आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज

  • अगर कोर्ट सरकार के पक्ष में निर्णय देती है तो रूकी नियुक्तियां हो पाएंगी।
  • कोर्ट अपील रद कर देती है तो नए आरक्षण का इंतजार करना होगा।

आरक्षण पर 100 बिंदुओं का रोस्टर तैयार

राज्यपाल ने इसके लिए सचिव स्तरीय समिति गठित की थी। समिति ने 100 बिंदुओं पर रोस्टर तय किया है। समिति राज्य, राज्य के बाहर, जिले, संभाग, छत्तीसगढ़ भवन और सदन में पदों पर नियुक्ति के लिए एससी, एसटी, ओबीसी, अनारक्षित व ईडब्ल्यूएस के लिए रोस्टर तय कर रही है। इसकी रिपोर्ट जल्द राज्यपाल को सौंप दी जाएगी। विशेषज्ञों का कहना है कि राज्यपाल के हस्ताक्षर के बाद इसका राजपत्र में प्रकाशन होगा, तब रोस्टर का उल्लेख उसमें किया जाएगा। रोस्टर तो पहले से ही तैयार था। राज्य बनने के बाद 22 सालों में यह पहला विधेयक है जिस पर सवाल खड़े कर अटकाया गया है।

16 फीसदी आरक्षण के लिए भाजपा एससी मोर्चा सौंपेगा ज्ञापन
भाजपा एससी मोर्चा कांग्रेस के जन घोषणा पत्र में किए गए अनुसूचित जाति को 16 फीसदी आरक्षण पूरा करने की मांग लेकर शुक्रवार को राजभवन जाएगी। एससी मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष नवीन मार्कण्डेय व पुन्नूलाल मोहिले के नेतृत्व में पदाधिकारी राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर 16 फीसदी आरक्षण दिलाने की मांग करेंगे। नए विधेयक में एससी का आरक्षण 13 प्रतिशत कर दिया गया है।

साहू समाज की अपील- हस्ताक्षर नहीं हुए तो आंदोलन करेंगे
प्रदेश साहू संघ के अध्यक्ष टहल सिंह साहू ने सभी जिलाध्यक्षों को एक चिट्ठी जारी की है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि राज्यपाल से विधेयक पर दस दिन के अंदर हस्ताक्षर करने का आग्रह किया गया है, अगर ऐसा नहीं हुआ तो समाज आंदोलन के लिए बाध्य होगा। ऐसे में आगामी आदेश तक राज्यपाल को अतिथि के रुप में बुलाए गए समाज के सभी कार्यक्रमों को स्थगित किया जाए।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 11 January 2025
गरियाबंद । कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में नीति आयोग द्वारा संचालित आकांक्षी ब्लाक कार्यक्रम के संबंध में समीक्षा बैठक ली उन्होंने आकांक्षी ब्लॉक अंतर्गत चयनित गरियाबंद एवं मैनपुर…
 11 January 2025
रायपुर। जयस्तंभ चौक स्थित आारंभ इनक्यूबेशन और इनोवेशन सेंटर में रविवार को एक मुफ्त डिजिटल मार्केटिंग मास्टरक्लास का आयोजन किया गया। इस सत्र में जाने-माने डिजिटल मार्केटर और उद्यमी लक्षित…
 11 January 2025
गरियाबंद ।  कलेक्टर दीपक कुमार अग्रवाल की उपस्थिति में आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के दौरान धान खरीदी केन्द्रों के भौतिक सत्यापन करने के निर्देश संबंधित…
 11 January 2025
गरियाबंद ।  शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय फुलकर्रा में आज विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक गरियाबंद शाखा द्वारा हिंदी स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया। जिसमें विद्यालय के…
 11 January 2025
कोरबा ।  वनभूमि में काबिज वनवासियों को उनकी जमीन का मालिकाना हक मिलने से अनेक आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों की जिंदगियां बदल रही है। अब ग्रामीण निश्चिंत होकर काबिज जमीन…
 11 January 2025
बालोद।  कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल महतारी वंदन योजना के अंतर्गत इस योजना का लाभ लेने हेतु महिलाओं के आवेदन के पश्चात् सत्यापन हेतु लंबित आवेदनों का शीघ्र निराकरण सुुनिश्चित करने के…
 11 January 2025
कोंडागांव। प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना अंतर्गत स्कूलों में विद्यार्थियों को सामुदायिक भागीदारी के तहत गर्म एवं पोषण आहार दी जाती है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की दूरदर्शी सोच और समर्पित नेतृत्व…
 11 January 2025
बीजापुर। जिला बीजापुर के नगरीय क्षेत्रो में सड़क किनारे व्यवसाय करने वाले व्यवसायीयो (रेहडी पटरी, फुटपाथ विक्रेताओ) को लाभाविंत करने हेतु केन्द्र सरकार की अतिमहत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेण्डर आत्मनिर्भर निधि…
 11 January 2025
रायगढ़ ।  रायगढ़ जिले में आयोजित क्षेत्रीय सरस मेला में स्व-सहायता समूह की दीदियों ने अपने सांस्कृतिक कार्यक्रम से सबको मोहित किया है। कार्यक्रम के मंच से जिले के बिहान…
Advt.