भोजपुरी पर्दे पर हो रही कॉलेज लाइफ, रोमांस और तकरार की वापसी, मोहब्बत और नोकझोंक से भरा है 'सनम' का ट्रेलर
Updated on
09-08-2024 05:08 PM
भोजपुरी सिनेमा में एक बार फिर कॉलेज लाइफ और रोमांस की खट्टी-मीठी यादें ताजा होने जा रही हैं, और इस बार यह जिम्मेदारी अपने कंधों पर उठाई है निर्माता रत्नाकर कुमार और अभिनेता राहुल शर्मा ने। उनकी नई फिल्म 'सनम' का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है, जो दर्शकों के बीच जबरदस्त चर्चा का विषय बन चुका है। वर्ल्डवाइड चैनल एवं जीतेन्द्र गुलाटी प्रस्तुत फिल्म 'सनम' की कहानी कॉलेज लाइफ पर आधारित है, जिसमें रोमांस, दोस्ती, और युवा जीवन की चुनौतियों को बड़े ही दिलचस्प अंदाज में पेश किया गया है। साथ ही फिल्म में एक्शन भी देखने को मिल रहा है। फिल्म का निर्देशन अनंजय रघुराज ने किया है, जिन्होंने अब तक एक से बढ़ कर एक ब्लाक बस्टर फ़िल्में भोजपुरी सिनेमा को दी हैं।