कलेक्टर ने किया बड़े तुमनार छात्रावास का औचक निरीक्षण

Updated on 25-11-2022 04:17 PM

दंतेवाड़ा

कलेक्टर श्री विनीत नंदनवार ने गीदम विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत बड़े तुमनार स्थित बालक आश्रम छात्रवास पहुंचे। उन्होंने आश्रम की व्यवस्थाओं की जमीनी हकीकत देखे। सर्वप्रथम पूरे आश्रम परिसर का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान कक्षा 9 वीं के छात्र विजय वेक मलेरिया से पीड़ित बच्चे की खबर कलेक्टर के संज्ञान में आते ही शीघ्र बच्चे से मिल उनकी तबीयत पूछते हुए डॉ द्वारा दी गयी दवाइयों के बारे में पूछा। साथ ही अधीक्षक से उनके स्वास्थ्य का भी विशेष ध्यान रखने को कहा।

उन्होंने परिसर में लगे पोषण बाड़ी में लगी सब्जियां जैसे-बरबट्टी, तोरई, लौकी, भिंडी, अन्य भाजियों का अवलोकन किया। अधीक्षक ने बताया कि यहां बच्चों के साथ मिलकर सब्जियां उगाई गयी है जिनका भोजन में भी उपयोग किया जाता है। उन्होंने छात्रावास में विद्युत व्यवस्था, भोजन तथा स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता की जानकारी ली। उन्होंने शयन कक्ष, छात्रों के कमरों में प्रकाश व्यवस्था, कंप्यूटर कक्ष, शौचालय एवं रसोई का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने खाद्य भंडार कक्ष में बच्चों को दी जा रही खाद्य पदार्थों के रखरखाव का भी निरीक्षण किया। कलेक्टर ने वहां साफ-सफाई, प्रबंधन व्यवस्था तथा अन्य सुविधाओं की प्रशंसा की।

इसके पश्चात कलेक्टर ने छात्रावास के जिम का भी अवलोकन किया। वर्तमान में बच्चों के लिए आश्रम परिसर के बाहर ओपन जिम की सुविधा है। जहां बच्चे सुबह और शाम इस ओपन जिम में व्यायाम कर खुद को फिट रख ओपेन जिम का लाभ ले रहे हैं। साथ ही लगे खेल ग्राउंड में अपनी पसंदीदा खेल जैसे फुटबॉल, क्रिकेट का लाभ ले रहे हैं। इस दौरान उन्होंने आश्रम में रहकर पढने वाले विद्यार्थियों से भी मुलाकात की, उनसे चर्चा कर सुविधाओं की जानकारी ली। कलेक्टर ने छात्रों से आश्रम में रहने, खाने और पढने की सुविधाओं के बारे में भी पूछा। बच्चों ने बताया कि आश्रम में रहने की व्यवस्था अच्छी है। नियमित रूप से समय पर नाश्ता और दोनों समय में भोजन छात्रों को मिलता है। इसके साथ ही पढने के लिए किताबें, पलंग के पास ही टेबल और सामान रखने के लिए रैक, अलमारी भी हॉस्टल में उपलब्ध है।

कलेक्टर ने छात्र-छात्राओं से पढ़ाई के संबंध में जानकारी लेते हुए उन्हें मेहनत व लगन से पढ़ाई कर आगे बढने प्रेरित किया। उन्होंने छात्राओं को बताया कि किसी भी विषय को रटे नहीं, उसे समझ कर याद रखने की कोशिश करें। कलेक्टर ने कहा कि पढ़ाई करना दुनिया का सबसे आसान काम है। उन्होंने विद्यार्थियों को आश्वस्त किया कि उनकी पढ़ाई के लिए अच्छा माहौल देने और सभी सुविधाएं देने में प्रशासन हमेशा तत्पर रहेगा। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री ललितादित्य नीलम, एसडीएम श्री कुमार बिश्वरंजन, आदिवासी विकास के सहायक आयुक्त डॉ. आनंद सिंह, डिप्टी कलेक्टर अरुण कुमार सोम सहित अन्य मौजूद थे।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 10 January 2025
बेमेतरा। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2024-25 हेतु छ.ग. शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के परिपालन मे आज गुरुवार 09 जनवरी 2025 को जिला पंचायत सभाकक्ष में कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी रणबीर…
 10 January 2025
बिलासपुर।  प्रेमप्रकाश पांडे की चुनाव याचिका पर हाईकोर्ट ने भिलाई के विधायक देवेंद्र यादव को 10 दिनों के भीतर जवाब दाखिल करने का अंतिम मौका दिया है। इस मामले की…
 10 January 2025
भिलाई। नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र के जोन क्रमांक 01 अंतर्गत सड़क में सामान रखकर आवागमन को बाधित करने एवं स्थल पर कचरा फैलाने, छिल्ली पन्नी में सामन बेचने, अपने दुकान…
 10 January 2025
दुर्ग। भारत की सार्वजनिक क्षेत्र की सबसे बड़ी स्टील उत्पादक महारत्न कंपनी स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड ने प्रयागराज में आयोजितहोने वाले आगामी महाकुंभ मेला 2025 के लिए लगभग 45,000 टन…
 10 January 2025
भिलाई। स्वयं का कारोबार शुरू करने का सपना हर व्यक्ति का होता है, किन्तु पैसा कमाने के लिए आमजनों के सेहत का ध्यान रखना कम लोग ही सोचते है। इसी तरह…
 10 January 2025
मोहला। 02 दिवसीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता विकासखंड मोहला के ग्राम पांडरवानी ग्राम पंचायत मरकाटोला में आयोजित किया गया। जिसका समापन गणमान्य नागरिकों एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया गया। सभी विजेता…
 10 January 2025
रायपुर के मोमिनपारा में एक घर के भीतर गौ-मांस बेचने के मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी पुलिस के रेड पड़ते ही भाग गए…
 10 January 2025
छत्तीसगढ़ में मुंगेली के कुसुम पावर प्लांट में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया। रामबोर्ड गांव में स्थित कुसुम इस्मेल्टर्स स्टील प्लांट में साइलो (स्टोरेज टैंक) गिरने से 6 मजदूर…
 10 January 2025
नगर निगम चुनावों को लेकर रायपुर पुलिस सख्त मोड में नजर आ रही है। पुलिस ने भविष्य में चुनाव में खलल रोकने की संभावनाओं को देखते हुए 200 गुंडा-बदमाशों की…
Advt.