भोपाल/चन्द्र मोहन दुबे
यह बात उतनी ही सत्य है जितना ध्रुव तारा कि मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज जनता की नजरों में उत्तम छवि बना चुके ।जिस तरह अपने चेहरे की भावभंगिमाये ओर बकपटुता से जनता का मन मोह लेते इससे यह कहना गलत नहीं होगा कि शिवराज हैं तो भाजपा की सरकार है।आज सभी नेताओं के चेहरों को आंख बंद करके सोच लो कि किसको मंत्री बनाया जाए तो कोई नजर नहीं आएगा और जो नजर आएगा उसमे काबिलियत नहीं प्रदेश को एक सूत्र में पिरोने की।कई बार हवा चली लगभग ऐसा लगा कि मामा तो गियो पर कुछ बात तो है जो हस्ती मिटती नहीं मिटाने से जबकि कई घोटालों में परिवार सहित नाम घसीटा गया।आज भले ही केंद्र सरकार की नीतियां मध्यप्रदेश में विकास कर रही पर जनता तो कहती मामा है तो मुमकिन है।जिस तरह अपनी दुबली पतली कद काठी के चलते सारे प्रोटोकाल को तोड़कर जनता के बीच कुंद पड़ते उससे शिवराज युवाओ के साथ साथ महिलाओं और खास तौर पर छोटी बच्चियों के मामा के रूप मेंअपनी छाप छोड़ चुके ।कभी अपने ऊपर तनाव को हावी नहीं होने देते क्योंकि भावी साधना सिंह की तपस्या ओर साथ होता है।दिल्ली दरबार भी कई बार कोशिश कर चुका कुछ नेताओं की।बातों में आकर पर शिवराज से जब मिलते तो उनकी भी गलत फहमी दुर हो जाती।अब बहुत साल से मुख्यमंत्री है तो ये बात तो सुनिश्चित है कि कुर्सी से अब कोई मोह नहीं शिवराज को।इसलिए उनका एक बयान भी सामने आया था कि पार्टी कहेगी तो गांव चला जाऊंगा दरी फट्टा बिछउँगा।इसलिए इस खबर को पढ़ने के बाद वह नेता ख्वाब छोड़ दे कि कभी मुख्यमंत्री बन सकते मध्यप्रदेश के ।शिवराज का साथ देकर विकास को ओर गति दे सभी मिलकर।