उन्होंने कहा कि भवन अनुज्ञा के लिए लोगों को किसी भी तरह की परेशानी नही होना चाहिए। इसमें पूरी पारदर्शिता होनी चाहिए। इसमें लापरवाही बरतने वालों के उपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसी तरह आगामी त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए शहर के सड़कों में लगी लाइटों को दुरूस्त कर ले। शहर के गौठानों में स्व सहायता समूह के आर्थिकस्त्रोत को बढ़ाने के लिए मुगीर्पालन और पशुपालन को बढ़ावा देना चाहिए।
उन्होंने कहा कि कार्यालय और मैदानी अमले के निगम अधिकारी- कर्मचारी अनुशासन में रहें, लोगों से सद्व्यवहार करें। इसमें किसी भी प्रकार की शिकायत नहीं आनी चाहिए। अधोसंरचना के कार्य बरसात से पहले अनिवार्य रूप से पूरा किया जाना है। इसी तरह शहर के विभिन्न संड़कों के गड्डो को दिवाली के पूर्व समतल करने का कार्य पूर्ण करने को कहा। यह कार्य निरंतर चलते रहना चाहिए, शहर में कही भी सड़कों में गड्डे ना हो। इस दौरान उन्होंने गोधन न्याय योजना, शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना, धनवंतरी, मोर आवास मोर जमीन, अमृत मिशन, जोन अंतर्गत आने वाले विभिन्न वार्डों में चल रहे बड़े कार्याे, पेयजल की स्थिति सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा कर अधिकारियों को निर्देश देते हुए महत्वपूर्ण सुझाव दिए।