चियान विक्रम ने टूटी पसली में शूट किया था 'थंगालान' का एक्शन सीन, कभी आ गई थी पैर काटने की नौबत
Updated on
06-08-2024 06:12 PM
चियान विक्रम अपनी नई फिल्म 'थंगालान' को लेकर चर्चा में हैं, जो 15 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज होगी। फिल्म ट्रेलर के रिलीज के वक्त से ही चर्चा में हैं, और फैंस इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। चियान विक्रम ने 'थंगालान' में अपने किरदार के लिए खूब मेहनत की, और खुद को पूरी तरह ट्रांसफॉर्म कर लिया। लेकिन इस फिल्म की शूटिंग के दौरान चियान विक्रम को बुरी तरह चोट लग गई थी। उनकी पसली टूट गई थी, पर फिर भी वह शूटिंग करते रहे।