चिरंजीवी की बेटी श्रीजा कोनिडेला के पूर्व पति सिरीश भारद्वाज की मौत, बुधवार सुबह अस्पताल में तोड़ा दम
Updated on
19-06-2024 01:50 PM
साउथ सिनेमा के मेगास्टार चिरंजीवी की बेटी श्रीजा कोनिडेला के पहले पति सिरीश भारद्वाज का निधन हो गया है। बताया जाता है कि सिरीश बीते कुछ समय से बीमार थे। उन्हें फेफड़ों से जुड़ी परेशानी के कारण अस्पताल में भर्ती किया गया था। बुधवार, 19 जून की सुबह अस्पताल में ही उन्होंने तमाम कोशिशों के बावजूद दम तोड़ दिया। वह करीब 39 साल के थे।