'चंदू चैंपियन' ने मंगलवार को खूब चलाए हाथ-पैर, पर 100 Cr की ओर बढ़ रही 'मुंज्या' का जोर है ज्यादा
Updated on
19-06-2024 01:52 PM
कार्तिक आर्यन की 'चंदू चैंपियन' बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूत बनाए जी-जान लगा रही है। हालांकि, 12 दिन पुरानी 'मुंज्या' इसे कड़ी टक्कर दे रही है और रेस में अभी भी आगे है। बकरीद की छुट्टी के कारण इन दोनों ही फिल्मों को सोमवार को फायदा मिला था। लेकिन मंगलवार को सही मायने में 'चंदू चैंपियन' ने पहले कामकाजी दिन का स्वाद चखा। लिहाजा, सोमवार के मुकाबले कमाई में -35% की गिरावट आ गई। हालांकि, फिल्म अभी अच्छी स्थिति में है। लेकिन हॉरर-कॉमेडी 'मुंज्या' का जोर अभी भी सिनेमाघरों में ज्यादा चल रहा है।