'कल्कि 2898 AD' की आहट से सहमी 'चंदू चैंपियन' और 'मुंज्या', बुधवार को थिएटर्स में ऐसा रहा हाल
Updated on
27-06-2024 02:13 PM
प्रभास की 'कल्कि 2898 एडी' ने जहां एक ओर गुरुवार, 27 जून को सिनेमाघरों में सूनामी बनकर दस्तक दी है, वहीं 'चंदू चैंपियन' और 'इश्क विश्क रिबाउंड' के भविष्य पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। यही हाल शरवरी वाघ की 'मुंज्या' का भी है, लेकिन यह फिल्म पहले ही सुपरहिट हो चुकी है। ऐसे में इसकी चिंता बाकी दो के मुकाबले थोड़ी कम है। 'कल्कि 2898 एडी' की रिलीज से पहले बुधवार को इन तीनों ही फिल्मों ने अपनी मजबूत पकड़ बनाए रखने की पूरी कोशिश की है, लेकिन भविष्य में क्या छुपा है, इसका असली अंदाजा गुरुवार की कमाई को देखकर ही पता चलेगा।