अक्षय कुमार की 'सरफिरा' से गालियां हटाकर सेंसर बोर्ड ने दिया U सर्टिफिकेट, 'सोरारई पोटरु' से लंबी है ये फिल्म
Updated on
09-07-2024 02:22 PM
अक्षय कुमार की फिल्म 'सरफिरा' 12 जुलाई को थिएटर्स में रिलीज होगी। इसका क्लैश कमल हासन की मूवी 'इंडियन 2' से होगा। देखना दिलचस्प होगा कि कौन बाजी मारता है और कौन पस्त होता है। हालांकि उसमें वक्त है। फिलहाल अक्षय की मूवी को सेंसर बोर्ड ने सर्टिफिकेट भी दे दिया है और इसमें कुछ बदलाव करने के लिए भी कहा है। इतना ही नहीं, मेकर्स को ये भी बताना होगा कि फिल्म वास्तविक घटना पर आधारित है। और सपोर्टिंग डॉक्यूमेंट्स भी देने होंगे।