टी20 वर्ल्ड कप से पहले दिनेश कार्तिक के लिए कैप्टन रोहित शर्मा के पास है खास प्लान

Updated on 26-09-2022 06:30 PM

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा अगले महीने से ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को ज्यादा से ज्यादा मैच टाइम देना चाहते हैं। टी20 वर्ल्ड कप अगले महीने से ऑस्ट्रेलिया में खेला जाना है। पिछले कुछ मैचों में टीम मैनेजमेंट ने दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत को अलग-अलग मैचों में प्लेइंग XI में शामिल किया है। एशिया कप के दौरान पंत को ज्यादा मौके मिले, जबकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में दिनेश कार्तिक को तरजीह दी गई।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज 2-1 से अपने नाम करने के बाद कप्तान रोहित ने कहा, 'मैं चाहता था कि इन दोनों (पंत और कार्तिक) को टी20 वर्ल्ड कप से पहले मैच टाइम मिले। जब हम एशिया कप खेलने गए थे तो दोनों खेलने के लिए तैयार थे। लेकिन मुझे ऐसा लगा कि दिनेश कार्तिक को ज्यादा मैच टाइम की जरूरत है। उसे इस सीरीज में मुश्किल से बल्लेबाजी का मौका मिला। उसे करीब तीन गेंद खेलने का मौका मिला, जो काफी नहीं है।'

रोहित ने आगे कहा, 'पंत को भी गेम टाइम की जरूरत है लेकिन जिस तरह से सीरीज जा रही थी, मेरे लिए जरूरी था कि हम कंसिस्टेंट बैटिंग लाइन-अप के साथ जाएं।' भारत को अब 28 सितंबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेलनी है। रोहित ने कहा कि परिस्थितियों के हिसाब से हम देखेंगे कि पंत या कार्तिक में से किसे मौका देना है। रोहित ने कहा, 'मुझे नहीं पता कि हम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ क्या करेंगे। हमें उनकी गेंदबाजी देखनी होगी और उनके बॉलिंग लाइन-अप के हिसाब से ऐसे बल्लेबाजों को मौका देना होगा, जो उसे अच्छे से हैंडल कर सकें। हम अपने बैटिंग लाइन-अप के साथ फ्लेक्जिबल रहना चाहते हैं। अगर परिस्थितियां ऐसी होंगी कि हमें एक लेफ्ट हैंडर चाहिए, तो हम उसके हिसाब से देखेंगे। लेकिन हम इन सभी खिलाड़ियों को केयरफुली इस्तेमाल करेंगे और सभी खिलाड़ियों को टी20 वर्ल्ड कप से पहले अच्छा गेम टाइम मिलना चाहिए।'



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 26 December 2024
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ICC टेस्ट बॉलिंग रैंकिंग में 904 रेटिंग पॉइंट्स पाने वाले दूसरे भारतीय बन गए। उन्होंने रविचंद्रन अश्विन के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। अश्विन को…
 26 December 2024
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी क्रिसमस पर सांता क्लॉज वाले लुक में नजर आए हैं। उनकी पत्नी साक्षी ने धोनी की तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है।बुधवार को…
 26 December 2024
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मेलबर्न के MCG (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड) पर खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलियाई टीम टॉस जीत कर पहले बैटिंग कर रही…
 26 December 2024
भारत के पूर्व क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन ने कहा कि उनका पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट खेलने का सपना अधूरा ही रह गया। वह बचपन से पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट खेलना चाहते…
 24 December 2024
नई दिल्ली: पेरिस ओलिंपिक 2024 में दो ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली शूटर मनु भाकर को खेल रत्न नहीं मिलने से बहुत निराशा हुई है। मनु का कहना है कि उन्होंने ऑनलाइन…
 24 December 2024
मुंबई: पूर्व भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली की तबीयत में सुधार हो रहा है। थोड़े दिन पहले खबर आई थी कि उनकी हालत गंभीर है। उन्हें दिमाग में खून के थक्के जमने…
 24 December 2024
नई दिल्ली: साल 2025 शुरू होने को है और भारत के बाहुबली जेवलिन थ्रोअर और आर्मी मैन नीरज चोपड़ा आज 27 साल के हो गए। नीरज ने पेरिस ओलिंपिक में अपने…
 24 December 2024
नई दिल्ली: भारत ने अगले साल 18 जनवरी से दो फरवरी तक मलेशिया के कुआलालंपुर में खेले जाने वाले आईसीसी अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप के लिए मंगलवार को 15 सदस्यीय…
 24 December 2024
मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया के युवा सलामी बल्लेबाज सैम कोंस्टास भारत के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच से टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने के लिए तैयार हैं लेकिन तीसरे टेस्ट मैच में चोटिल…
Advt.