नई दिल्ली: कप्तान हरमनप्रीत कौर (52 रन, 34 बॉल, 6 फोर, 1 सिक्स) और जेमिमा रोड्रिग्स (43 रन, 24 बॉल, 6 फोर) ने मुश्किल परिस्थितियों में दमदार पारियां खेलीं। इससे मजबूत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विमिंस टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में टीम इंडिया जीत की दहलीज तक पहुंच गई। हालांकि, अंत तक रोमांच रहे इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पांच रन से जीत हासिल कर कुल सातवीं बार प्रतियोगिता के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। मैच एक समय भारत के पक्ष में दिख रहा था, लेकिन हरमनप्रीत कौर के रन आउट के बाद सब बदल गया।हरमनप्रीत कौर से रनिंग में हो गई गलती, आउट होने के बाद दिखीं गुस्से में
जेमिका के आउट होने के बाद रनों की रफ्तार थोड़ी धीमी हुई। बाउंड्री लगने बंद हो गए। बाउंड्री का यह सूखा 14वें ओवर में खत्म हुआ जब मैक्ग्रा की गेंद को हरमन ने चौके के लिए भेजा। इस चौके के बाद अगली चार गेंदों पर तीन और चौके आए और हरमन ने 32 गेंद पर अपनी फिफ्टी भी पूरी की। टीम इंडिया अचानक लक्ष्य के बेहद करीब नजर आने लगी, उसे अब जीत के लिए 34 गेंद पर 41 रन की जरूरत थी। लेकिन इसी ओवर (15वें) में साधारण रनिंग के कारण हरमन ने अपना विकेट गंवा दिया। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने मुकाबले में वापसी कर ली।पटका बैट, गुस्से से चिघाढ़ने लगीं, लेकिन कर ही क्या सकती थीं
जब हरमन रन आउट हुईं तो उन्हें अपनी गलती का अहसास था। उनका बल्ला उलझ गया और यही मैच पलट गया। जब वह रन आउट होकर पवेलियन लौट रही थीं तो बेहद गुस्से में थीं। उन्होंने मैदान पर ही बल्ला फेंक दिया। इसके बाद वह पवेलियन की सीढ़ियों पर चढ़ते समय भी वह खुद पर काबू नहीं रख पा रही थीं। वह जानती थीं कि उनसे कितनी बड़ी गलती हो गई है। इस मोमेंट का वीडियो आईसीसी ने शेयर किया है। जेमिमा-हरमन ने बनाया था मैच, लेकिन...
मैच में ऑस्ट्रेलिया ने बेथ मूनी (54) और मेग लैनिंग (49*) की तेज पारियों के दम पर निर्धारित 20 ओवर में बोर्ड पर चार विकेट पर 172 रन का स्कोर टांगा। एक बड़े लक्ष्य के खिलाफ भारत की शुरुआत बहुत ही खराब रही। ओपनर शेफाली वर्मा (9) आउट होने वाली पहली बैटर रहीं। उनके बाद स्मृति मंधाना (2) और यास्तिका भाटिया (4) के विकेट टीम ने पारी के चौथे ओवर तक 28 रन पर ही गंवा दिए। इन शुरुआती तीन विकेट के बाद भारत की जीत की उम्मीद धूमिल पड़ गई लेकिन यहां से जेमिमा और हरमनप्रीत ने पलटवार करके मैच में एक बार फिर रोमांच पैदा कर दिया। इन दोनों ने तेजी से रन बटोरे जिससे 10 ओवर्स में भारत के खाते में तीन विकेट पर 93 रन हो गए। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 10 ओवर्स में एक विकेट पर 69 रन बनाए थे। इसे देखते हुए इस मैच में भारतीय टीम पहली बार हावी नजर आने लगी। लेकिन 11वें ओवर में जेमिमा बदकिस्मत रहीं और एक खराब गेंद पर वह आउट हो गईं।
शुरुआत 2020 फाइनल जैसी
इससे पहले, पिछले टी20 वर्ल्ड कप में ये दोनों टीमें खिताबी मुकाबले में टकराई थीं। इस बार टक्कर सेमीफाइनल में हो रही थी, लेकिन दोनों ही मैचों में शुरुआत लगभग एक समान रही। 2020 में टॉस ऑस्ट्रेलिया ने जीता और पहले बैटिंग का फैसला किया। एलिसा हीली ने चौके के साथ इनिंग्स की शुरुआत की और ऑस्ट्रेलिया ने पावरप्ले (शुरुआती छह ओवर्स) में बिना किसी नुकसान के 49 रन बनाए। यहां भी सिक्के ने ऑस्ट्रेलिया का साथ दिया। उसने पहले बैटिंग चुनी और हीली ने चौके के साथ पारी का आगाज किया। पावरप्ले में ऑस्ट्रेलिया ने बिना नुकसान के 44 रन बना लिए। बेथ मूनी ने 12वें ओवर में शिखा पांडे की शुरुआती दो गेंदों पर चौके जड़कर 34 गेंद पर अपनी फिफ्टी पूरी की। टी20 इंटरनैशनल में यह उनका कुल 17वां अर्धशतक रहा, जबकि भारत के खिलाफ कुल आठवां।
यह भी रहा हार का कारण
ऑस्ट्रेलियाई पारी किस्मत का भरपूर साथ रहा। इस अहम मुकाबले में भारतीय टीम की फील्डिंग बहुत ही खराब रही और उन्होंने कुछ आसान कैच भी टपकाए। भारतीय पारी के नौवें ओवर में स्नेह राणा की गेंद पर विकेटकीपर ऋचा घोष ने मैग लैनिंग का कैच विकेटकीपर ऋचा घोष ने छोड़ा। इसके अगले ओवर में मूनी ने राधा यादव की गेंद पर बड़ा शॉट लगाया और बाउंड्री लाइन पर शेफाली वर्मा ने उन्हें आउट करने का आसान मौका टपका दिया। 13वें ओवर में स्नेह राणा की गेंद पर ऋचा घोष ने लैनिंग को स्टंप आउट करने का आसान मौका गंवाया। इन मौकों का फायदा उठाते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अंतिम दस ओवर में 103 रन, अंतिम पांच ओवर्स में 59 रन और अंतिम ओवर में 18 रन ठोककर बोर्ड पर 172/4 का मजबूत टोटल खड़ा किया।नंबर्स गेम- 59 रन बनाए 11.80 के स्ट्राइक रेट से ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अंतिम पांच ओवरों में। सबसे महंगा अंतिम ओवर रहा जिसमें 18 रन बने
- 817 रन बनाए हैं बेथ मूनी ने भारत के खिलाफ टी20 इंटरनैशनल में। टीम इंडिया के खिलाफ किसी बल्लेबाज द्वारा बनाए गए ये सर्वाधिक रन हैं