ग्रामीण इलाकों से उम्मीद
सर्वे में शामिल कंपनियों ने ग्रामीण इलाकों में कंजम्पशन में सुधार होने, अच्छी मॉनसूनी बारिश, रिफॉर्म्स पर लगातार फोकस और प्राइवेट इनवेस्टमेंट में सुधार होने का हवाला दिया, जिससे मौजूदा वित्त वर्ष में ग्रोथ बढ़ेगी। 59% से अधिक कंपनियों ने वित्त वर्ष की पहली छमाही में पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि के मुकाबले प्राइवेट कैपिटल एक्सपेंडिचर में सुधार होने की उम्मीद जताई।
CII ने कहा कि इससे सरकारी कैपिटल एक्सपेंडिचर को सपोर्ट मिलने की संभावना है, जिसमें चुनावों के चलते पहली तिमाही में सुस्ती के बाद हाल में तेजी आती दिखी है। हालांकि करीब 40% कंपनियों ने सितंबर तिमाही में देश-विदेश में अपना निवेश फिलहाल जस का तस रखने की बात कही थी। 41% कंपनियों ने देश में निवेश बढ़ाने की बात कही थी।