सूर्या के भारी-भरकम अंदाज के आगे बॉबी देओल की एक आंख ही काफी! VFX है जबरदस्त, रिलीज डेट भी आई
Updated on
12-08-2024 06:45 PM
सूर्या की एक्शन फिल्म 'कंगुवा' तमिल सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है, जिसे पैन इंडिया फिल्म के तौर पर रिलीज किया जाएगा। शिवा के डायरेक्शन में बनी और स्टूडियो ग्रीन के ज्ञानवेल राजा की फिल्म 'कंगुवा' ने अपने हर अपडेट के साथ दर्शकों की एक्साइटमेंट को लगातार बढ़ाया है। अब, कई लोगों के मन में उम्मीद के अंगारे चमकने के साथ, मेकर्स ने 'कंगुवा' का ट्रेलर रिलीज करके बहार ला दी है, जो दिशा पाटनी और बॉबी देओल की तमिल में एंट्री को भी दिखाती है।