'बरसात' में टाइगर संग फाइट वाले सीन के लिए इटली गए थे बॉबी देओल, सुनाया असली बाघ के साथ शूट का किस्सा
Updated on
04-07-2024 12:42 PM
बॉबी देओल ने साल 1995 में फिल्म 'बरसात' से एक्टिंग डेब्यू किया था, जिसके बाद वह स्टार बन गए थे। हर तरफ उनकी ही चर्चा होने लगी थी। लेकिन इस फिल्म के दौरान एक फाइट सीक्वेंस में बॉबी देओल को चोटें आई थीं। वहीं लंदन में घुड़सवारी के दौरान उनकी टांग भी टूट गई थी। बॉबी देओल ने हाल ही एक इंटरव्यू में डेब्यू फिल्म 'बरसात' की शूटिंग से जुड़े किस्से शेयर किए। साथ ही बताया कि वह टाइगर से फाइट वाले सीन के लिए इटली गए थे।