बीजापुर। कलेक्टर संबित मिश्रा के मार्गदर्शन में बीजापुर जिले में बीजादूतीर कार्यक्रम से जुड़े स्वयंसेवकों ने 5 दिसम्बर को इंटरनेशनल वालंटियर डे बड़े धूमधाम से मनाया। जिला प्रशासन, महिला बाल विकास विभाग, यूनिसेफ और छत्तीसगढ़ एग्रीकान समिती के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में बिना किसी स्वार्थ के सेवा की भावना को बढ़ावा देना था।
स्वयंसेवकों ने इस दिन को विशेष बनाने के लिए विकासखंड बीजापुर, भोपालपटनम और भैरमगढ़ में रंगोली, क्षेत्रीय नृत्य, केक काटने और अन्य सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया। साथ ही उन्होंने समाज में स्वयंसेवी कार्यों के महत्व को उजागर करने के लिए ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रमों में अपने कार्य अनुभव और सामुदायिक बदलाव की कहानियां साझा की। बीजादूतीर कार्यक्रम के तहत स्वयंसेवक पिछले तीन वर्षों से मानसिक स्वास्थ्य, बाल संरक्षण, बाल विकास, स्वस्थ किशोरावस्था, सुरक्षित मातृत्व जैसे मुद्दों पर ग्रामीण क्षेत्रों में कार्य कर रहे हैं।
इन स्वयंसेवकों के निस्वार्थ प्रयासों और योगदान को सराहा गया और उन्हें आभार व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं दी गईं। इस कार्यक्रम के दौरान जिला समन्वयक अशोक पांडे, ब्लॉक समन्वयक योहन लाटकर, भारत कारम, हर्षिता पंडा सहित बड़ी संख्या में बीजादुतीर स्वयंसेवक उपस्थित रहे। कार्यक्रम ने सभी को समाज कल्याण और समाज सेवा के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का पालन करने का संकल्प दिलाया और समाज में एकजुटता और समर्पण की भावना को प्रोत्साहित किया।