'बिग बॉस स्क्रिप्टेड है, सब बताया जाता है', द ग्रेट खली ने बताया क्यों नहीं जीत सके शो, 14 साल बाद तोड़ी चुप्पी
Updated on
03-08-2024 02:53 PM
साल 2010 में 'बिग बॉस सीजन 4' प्रीमियर हुआ था। इसका टाइटल श्वेता तिवारी ने जीता था और इसके पहले रनर-अप रहे थे द ग्रेट खली। इन्होंने इस शो में काफी लाइमलाइट बटोरी थी। 97 ये घर में रहे थे। WWE फेम दिलीप सिंह राणा ने अब एक इंटरव्यू में इस रियलिटी शो को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने इस शो को स्क्रिप्टेड बताया है।