बिग बॉस 18: उधर सलमान ने लगाई क्लास, इधर अशनीर ग्रोवर के पुराने वीडियो वायरल, कहा था- बंदा बहुत स्मार्ट है
Updated on
17-11-2024 12:13 PM
रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' में बिजनेसमैन और 'शार्क टैंक' फेम अशनीर ग्रोवर नजर आने वाले हैं। वो रविवार को वीकेंड का वार में दिखाई देंगे। एक प्रोमो भी वायरल हुआ है, जिसमें होस्ट सलमान खान उनकी क्लास लगाते नजर आ रहे हैं और उन्हें 'दोगला' बोल रहे हैं। इस बीच अब सोशल मीडिया पर अशनीर के वो पुराने वीडियोज भी वायरल हो रहे हैं, जिनमें वो सलमान के बारे में बात कर रहे हैं।
Bigg Boss 18 वीकेंड का वार में अशनीर ग्रोवर भी आएंगे। वो जैसे ही स्टेज पर पहुंचते हैं, होस्ट सलमान खान तुरंत उनकी क्लास ले लेते हैं। सलमान कहते हैं, 'मैंने आपको मेरे बारे में कहते हुए सुना है कि उसको इतने में साइन कर लिया, उतने में साइन कर लिया, सब फिगर्स भी आपने गलत दे दिया तो फिर ये दोगलापन क्या है?'
सलमान ने एटीट्यूड पर कही ये बात
इसके बाद अशनीर सफाई में कहते हैं कि शायद पॉडकास्ट सही से नहीं दिखाया गया। लेकिन फिर सलमान ने कहा, 'जैसे ये है (विनम्रता से बात कर रहे थे), ये बराबर आ रहा है, जिस हिसाब से अब आप बात कर रहे हैं, वो जो मैंने आपका वीडियो देखा है, ये आपका एटीट्यूड वहां पर नहीं था।'
अशनीर का पुराना वीडियो वायरल
सलमान जिस वीडियो की बात कर रहे हैं, वो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। एक वीडियो में वो कह रहे हैं, 'सलमान खान से मिला हूं। 3 घंटे बैठा था उसके साथ। उसके मैनेजर ने बोल दिया कि फोटो नहीं खिंचवानी। सर थोड़ा बुरा मान जाते हैं। मैंने बोला नहीं खिचवाऊंगा फोटो, भाड़ में जा तू। लेकिन बंदा बहुत स्मार्ट है। उसको बिजनेस समझता है। उसको ब्रांडिंग समझती है। उसको अपनी इमेज बहुत क्लियर है। जब हम एड बना रहे थे, तब उसने क्लियर बोल दिया था कि मुझे लार्जर देन लाइफ ही दिखाना। क्योंकि मैंने पिक्चर बनाई थी ट्यूबलाइट, क्योंकि मुझे उसमें मंदबुद्धि दिखा दिया। जनता को पसंद नहीं आया।'
सलमान को साइन करने वाला वीडियो वायरल
एक और वीडियो में अशनीर कहते हैं, 'सलमान की टीम को अप्रोच किया, वो बोल रहे हैं कि साढ़े 7 करोड़ रुपये लगेंगे, मैंने बोला कि कम कर दो तो वो साढ़े 4 में मान गया।'
पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपने कॉन्सर्ट 'दिल-लुमिनाटी' को लेकर काफी चर्चा में रह रहे हैं। हाल ही में चंडीगढ़ में कॉन्सर्ट के दौरान विवाद के बाद अब मुंबई…
रैपर और सिंगर यो यो हनी सिंह इस वक्त अपनी डॉक्यूमेंट्री को लेकर चर्चा में हैं, जो ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है। इसमें उन्होंने अपनी निजी जिंदगी…
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान और शाहरुख खान का कौन दीवाना नहीं है। उन्हें देश-विदेश में हर कोई पसंद करता है। मगर सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य की एक अलग ही राय सामने…
सलमान खान का रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' लगातार सुर्खियों बना हुआ है। कभी-कभी मेकर्स कई-कई हफ्तों तक एविक्शन नहीं करते और कभी वह धड़ाधड़ घरवालों को बाहर निकालने में…