भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना ट्रेलर: घर-बार बेचकर दिव्यांग भाई ने की बहन की शादी, अंत में जो हुआ रुला देगा
Updated on
23-07-2024 06:19 PM
मैड्ज मूवीज प्रजेंट और वर्ल्ड वाइड फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनी भाई-बहन के अटूट स्नेह की भावुक कहानी पर आधारित फिल्म 'भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। फिल्म का ट्रेलर एंटर10 रंगीला के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ, जो भावुक करने वाला है। इस फिल्म में ऋतु सिंह और देव सिंह ने भाई-बहन के किरदार निभाए हैं, जिनकी केमिस्ट्री दर्शकों को दिल को छू ले लेती है। जबकि ऋतु सिंह के अपोजिट फिल्म के ट्रेलर में अभिनेता गौरव झा का भी खास अंदाज देखने को मिल रहा है।