'बेवफा सनम' फेम कृष्ण कुमार की 20 साल की बेटी Tisha Kumar का निधन, इस बीमारी ने निगल ली भूषण कुमार की बहन की जान
Updated on
19-07-2024 05:22 PM
एक्टर और प्रड्यूसर कृष्ण कुमार की बेटी और भूषण कुमार की चचेरी बहन तिशा कुमार का कैंसर की वजह से निधन हो गया है। इस दुखद खबर से पूरी इंडस्ट्री इस वक्त शोक में है। तिशा केवल 20 साल की थीं और 18 जुलाई यानी गुरुवार को उन्होंने कैंसर से इलाज के दौरान ही दम तोड़ दिया।रिपोर्ट के मुताबिक, तिशा कुमार कई साल से कैंसर से पीड़ित थीं। उनका जर्मनी में इलाज चल रहा था , लेकिन 18 जुलाई 2024 को वो ये जंग हार गईं और उनकी मौत हो गई।