Harsha Engineers IPO: हर्षा इंजीनियर्स इंटरनेशनल का
इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी आईपीओ (IPO) कल बुधवार, 14 सितंबर, 2022 को
पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। निवेशक इस इश्यू में 17 सितंबर तक पैसे
लगा सकेंगे। हर्षा इंजीनियर्स इंटरनेशनल आईपीओ का प्राइस बैंड ₹314-330
प्रति शेयर तय किया गया है।
क्या चल रहा है ग्रे मार्केट में भाव?
बाजार जानकारों के अनुसार, हर्षा इंजीनियर्स के शेयर आज ग्रे मार्केट में
₹212 के प्रीमियम (GMP) की कमान संभाल रहे हैं। कंपनी के शेयरों की
लिस्टिंग सोमवार, 26 सितंबर, 2022 को स्टॉक एक्सचेंज बीएसई और एनएसई पर
होने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें- IPO का कमाल: 1 लाख रुपये का निवेश बना ₹54.90 लाख, आपके पास है क्या ये शेयर?
455 करोड़ रुपये के शेयर जारी किए जाएंगे