भारतीय रन मशीन विराट कोहली इस समय टी20 वर्ल्ड कप 2022 में गजब की
फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं। पाकिस्तान के खिलाफ 82* रनों की ऐतिहासिक पारी
खेलने के बाद कोहली ने नीदरलैंड्स के खिलाफ भी नाबाद 62 रन बनाए। कोहली को
अभी तक इस वर्ल्ड कप में कोई गेंदबाज आउट नहीं कर पाया है। भारतीय पूर्व
कप्तान की इस शानदार परफॉर्मेंस की तारीफ हर कोई कर रहा है। अब इस कड़ी में
बीसीसीआई के नए अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने भी कोहली की तारीफों में पुल बांधे
हैं। इस दौरान बिन्नी ने कोहली की पाकिस्तान के खिलाफ मैच जिताऊ पारी की
भी जमकर तारीफ की है।
एएनआई के अनुसार रोजर बिन्नी ने कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ में अपने
सम्मान समारोह में कहा 'यह मेरे लिए एक सपने की तरह था। कोहली मैदान पर जिस
तरह गेंद पर प्रहार कर रहे थे मैं उसे महसूस नहीं कर पा रहा था। यह एक
शानदार जीत थी। आपने ऐसे मैच कभी नहीं देखे होगे जहां ज्यादातर समय मैच
पाकिस्तान के पक्ष में था और अचानक मैच भारत के पक्ष में आ गया हो। खेल के
लिए यह अच्छा है क्योंकि फैंस यही देखना चाहते हैं।'
पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली ने पारी का आगाज तो धीमी रफ्तार से किया
था, क्योंकि टीम ने महज 31 रनों पर 4 विकेट खो दिए थे। मगर समय के साथ
कोहली ने हार्दिक के साथ मिलकर पहले पारी को संभाला और फिर टीम को जीत की
दिशा दिखाई। हार्दिक के साथ इस दौरान कोहली ने शतकीय साझेदारी की थी।
मैच के दौरान कोहली का सबसे यादगार शॉट 19वें ओवर में हारिस रऊफ की
पांचवी गेंद पर आया था, जब शॉर्ट पिच गेंद को उन्होंने बैकफुट से सामने की
तरफ मारा था। फैंस के दिलों में कोहली का यह शॉट लंबे समय तक रहेगा।
पाकिस्तान को चार विकेट से मात देने के बाद भारत ने नीदरलैंड्स के खिलाफ भी
जीत दर्ज की। अब टीम इंडिया का सामना रविवार 30 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका
से होगा।