BCCI ने नीलामी में नीरज चोपड़ा का वह भाला डेढ़ करोड़ रुपये में खरीदा था

Updated on 03-09-2022 05:33 PM
जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने पिछले साल टोक्यो ओलंपिक 2020 में शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल हासिल किया था. टोक्यो ओलंपिक की समाप्ति के बाद जब पीएम नरेंद्र मोदी ने खिलाड़ियों से मुलाकात की थी, तो नीरज चोपड़ा ने पीएम मोदी को एक भाला तोहफे में दिया था.

खास बात यह है कि नीलामी में नीरज चोपड़ा का वह भाला भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने डेढ़ करोड़ रुपये में खरीदा था. बोर्ड के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. उस अधिकारी ने कहा, 'बीसीसीआई ने नीरज के भाले पर बोली लगाई थी. इसके अलावा भी कुछ और वस्तुओं पर बोली लगाई. नमामि गंगे एक नेक काम है और बोर्ड के पदाधिकारियों को लगा कि देश के प्रमुख खेल संगठनों में से एक होने के नाते यह देश के प्रति हमारा कर्तव्य है.'

कोराना महामारी को लेकर भी बोर्ड ने की थी मदद

बीसीसीआई ने कोरोना महामारी के दौरान भी 'पीएम केयर्स फंड' में 51 करोड़ रुपए दिए थे. बोर्ड ने चोपड़ा के भाले के अलावा भारतीय पैरालम्पिक दल के हस्ताक्षर वाला अंगवस्त्र भी एक करोड़ रुपये में खरीदा था. चोपड़ा का भाला ई-नीलामी में सबसे महंगा बिका, जबकि भवानी देवी की तलवार सवा करोड़ रुपये में और पैरालम्पिक चैम्पियन सुमित अंतिल का भाला एक करोड़ 20 हजार रुपये में बिका. लवलीना बोरगोहेन के मुक्केबाजी दस्ताने 91 लाख रुपये में बिके.

1348 चीजों की हुई थी ई-नीलामी

यह नीलामी सितंबर-अक्टूबर 2021 में हुई थी. उस दौरान भाले समेत कई चीजों की ई-नीलामी की गई, जिनसे मिली रकम 'नमामि गंगे कार्यक्रम' को गई. उस ई-नीलामी में कुल 1348 स्मृति चिह्न बिके, जिनमें खेलों से जुड़े सामान भी थे. इनके लिए 8600 बोलियां लगाई गईं. नीरज चोपड़ा ने हाल ही में वह भाला लुसाने स्थित ओलंपिक संग्रहालय में दिया है, जिससे उन्होंने टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता था.

नीरज चोपड़ा काफी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. पिछले महीने नीरज चोपड़ा ने89.08 मीटर के बेस्ट थ्रो के साथ लुसाने डायमंड लीग मीट का टाइटल जीता था.. नीरज यह खिताब जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी हैं. इस खिताबी जीत के साथ ही नीरज ने सात एवं आठ सितंबर को ज्यूरिख में होने वाले डायमंड लीग के फाइनल्स में भी जगह बना ली थी. उससे पहले नीरज ने वर्ल्ड चैम्पियनशिप में सिल्वर जीतने में भी सफल रहे थे.

चोट के चलते CWG गेम्स में नहीं लिया हिस्सा

विश्व चैम्पियनशिप मुकाबले के दौरान ही नीरज को ग्रोइन इंजरी हो गई थी. इसके बाद मेडिकल टीम ने नीरज चोपड़ा को चार-पांच हफ्ते के आराम की सलाह दी थी जिसके बाद उन्होंने बर्मिंघम में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 से हटने का फैसला किया था. नीरज इंजरी से उबरने के लिए जर्मनी में रिहैबिलिटेशन  के दौर से गुजरे जिसके बाद उन्होंने धमाकेदार कमबैक किया.


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 24 December 2024
नई दिल्ली: पेरिस ओलिंपिक 2024 में दो ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली शूटर मनु भाकर को खेल रत्न नहीं मिलने से बहुत निराशा हुई है। मनु का कहना है कि उन्होंने ऑनलाइन…
 24 December 2024
मुंबई: पूर्व भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली की तबीयत में सुधार हो रहा है। थोड़े दिन पहले खबर आई थी कि उनकी हालत गंभीर है। उन्हें दिमाग में खून के थक्के जमने…
 24 December 2024
नई दिल्ली: साल 2025 शुरू होने को है और भारत के बाहुबली जेवलिन थ्रोअर और आर्मी मैन नीरज चोपड़ा आज 27 साल के हो गए। नीरज ने पेरिस ओलिंपिक में अपने…
 24 December 2024
नई दिल्ली: भारत ने अगले साल 18 जनवरी से दो फरवरी तक मलेशिया के कुआलालंपुर में खेले जाने वाले आईसीसी अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप के लिए मंगलवार को 15 सदस्यीय…
 24 December 2024
मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया के युवा सलामी बल्लेबाज सैम कोंस्टास भारत के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच से टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने के लिए तैयार हैं लेकिन तीसरे टेस्ट मैच में चोटिल…
 24 December 2024
मेलबर्न: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच से पहले अभ्यास के दौरान उनके घुटने में लगी चोट को लेकर व्यक्त की जा रही आशंकाओं को खारिज करते हुए…
 23 December 2024
नई दिल्ली: भारतीय महिला क्रिकेट टीम सलामी बल्लेबाज और उपकप्तान स्मृति मंधाना का बल्ला लगातार रन उगल रहा है। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में 91 रन…
 23 December 2024
जोहानिसबर्ग: पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को तीसरे वनडे में 36 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ पाकिस्तान ने तीन मैचों की सीरीज को 3-0 से अपने नाम कर लिया।…
 23 December 2024
नई दिल्ली: भारत अपने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मैच यूएई में खेलेगा। पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी और यूएई के वरिष्ठ मंत्री शेख नाहयान अल मुबारक की पाकिस्तान में हुई बैठक के…
Advt.