साल 2019 वर्ल्ड कप से ठीक पहले हेल्स ड्रग्स टेस्ट में फेल हो गए थे. जिसके बाद उन्हें नेशनल टीम से बाहर कर दिया गया था. हालांकि इसके बाद हेल्स ने कई टी20 लीग में हिस्सा लिया और वहां खूब रन बनाए. लेकिन इंग्लैंड की टीम में उन्हें जगह नहीं मिली. हेल्स आगामी वर्ल्ड कप में जोस बटलर (Jos Buttler) के साथ पारी की शुरुआत कर सकते हैं. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सेंचुरी जड़ने वाले हेल्स इंग्लैंड के पहले क्रिकेटर हैं. हेल्स के पास टी20 में खेलने का अपार अनुभव है.
इंग्लैंड के बेयरस्टो ने रचा इतिहास
एलेक्स हेल्स के टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की बात करें तो, उन्होंने अभी तक कुल 60 मैच खेले हैं. इस दौरान हेल्स के बल्ले से कुल 1644 रन निकले हैं जिसमें आठ हाफ सेंचुरी और एक शतक शामिल है. हेल्स के इंग्लिश टीम से जुड़ने से उसकी बल्लेबाजी लाइनअप को मजबूती मिली है. इस लंबे कद के बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश और पाकिस्तान की पीएसएल में जबदरस्त छाप छोड़ी है. तीन साल बाद नेशनल टीम में लौटने के बाद हेल्स इस मौके को भुनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहेंगे.
टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए इंग्लैंड का स्क्वॉड:
जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, एलेक्स हेल्स, हैरी ब्रूक्स, सैम करन, क्रिस
जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, फिल साल्ट, बेन
स्टोक्स, रीस टॉपले, डेविड विले, क्रिस वोक्स और मार्कवुड.