'बड़ा पाव गर्ल' चंद्रिका दीक्षित ने 50 हजार से बढ़ाकर 10 लाख की फीस! फिल्में और सलमान संग काम पर कही ये बात
Updated on
25-07-2024 04:45 PM
बड़ा पाव गर्ल नाम से दिल्ली की चंद्रिका दीक्षित पिछले दिनों 'बिग बॉस ओटीटी 3' में आईं तो उन्होंने अपनी कई मजेदार कहानियां सुनाईं। हालांकि, अब वह 24 दिन बाद शो से बाहर हो चुकी हैं लेकिन इसके बाद भी काफी सुर्खियां बटोर रही हैं। चंद्रिका को उम्मीद थी कि वो टॉप 5 कंटेस्टेंट्स में होंगी,लेकिन ऐसा हुआ नहीं और इस बात का उन्हें काफी अफसोस है। अब शो से बाहर आने के बाद चंद्रिका ने अपने इंटरव्यू में बताया है कि वह फिल्मी दुनिया में कदम बढ़ाना चाहती हैं।हाल ही में FilmiGyan से बातचीत में उनसे आगे के प्लान के बारे में पूछा गया कि क्या अगर उन्हें फिल्मों में काम करने का मौका मिलता है तो करना चाहेंगी? इसपर जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि अगर मौका मिला तो वो जरूर करेंगी।