'बैड न्यूज' ने छठे दिन भी दिखाया दम, पर 'डेडपूल एंड वुल्वरीन' ने बढ़ाई धड़कन! 'सरफिरा' डिजास्टर
Updated on
25-07-2024 04:57 PM
बॉक्स ऑफिस पर 'बैड न्यूज' ने बुधवार को एक बार फिर अपनी मजबूत पकड़ दिखाई है। विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क की इस रोमांटिक-कॉमेडी ने रिलीज के छठे दिन भी 3 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है। फिल्म गुरुवार को अपना पहला हफ्ता पूरा कर रही है और यह यह सात दिनों में 43-44 करोड़ रुपये की कमाई करती हुई दिख रही है। लेकिन इसी के साथ शुक्रवार को रिलीज हो रही 'डेडपूल एंड वुल्वरीन' के कारण इसकी धड़कन भी बढ़ हुई है, क्योंकि हिट होने के लिए इसे दूसरे हफ्ते में भी कमाई की यही रफ्तार बरकरार रखनी होगी। दूसरी ओर, अक्षय कुमार की 'सरफिरा' का बोरिया-बिस्तर 13 दिन बाद अब पैक हो चुका है।