'डेडपूल 3' की आहट से सहमी 'बैड न्यूज' ने पहले हफ्ते में की शानदार कमाई, 'सरफिरा' का पैकअप कंफर्म
Updated on
26-07-2024 02:05 PM
बॉक्स ऑफिस पर MCU की 'डेडपूल एंड वुल्वरीन' की आहट के बीच बॉलीवुड फिल्म 'बैड न्यूज' ने गुरुवार को भी अपनी पकड़ बहुत हद तक मजबूत रखी है। इसी के साथ विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क की इस फिल्म ने अपने पहले हफ्ते का सफर पूरा कर लिया है। सिनेमाघरों में बीते कुछ समय से फिल्मों की हालत देखते हुए 'बैड न्यूज' के 7 दिन के सफर को अच्छा माना जा सकता है। फिल्म ने 40 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार किया है। लेकिन इसी के साथ असली चुनौती शुक्रवार से शुरू हो रही है, जब 'डेडपूल एंड वुल्वरीन' रिलीज होगी। दूसरी ओर, अक्षय कुमार की 'सरफिरा' अब नहीं के बराबर असर छोड़ रही है। यह फिल्म इस वीकेंड के बाद खत्म हो जाएगी।