'बैड न्यूज' एडवांस बुकिंग: रिलीज से पहले ही कमा लिए करोड़, पर क्या 'गुड न्यूज' जैसा दम दिखा पाएगी फिल्म?
Updated on
18-07-2024 03:06 PM
विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क की फिल्म 'बैड न्यूज' शुक्रवार, 19 जुलाई 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। जब से फिल्म का ट्रेलर आया है, यह चर्चा में है। 'तौबा तौबा' से लेकर 'मेरे महबूब मेरे सनम' जैसे फिल्म के गाने जहां हर किसी की प्लेलिस्ट में हैं, वहीं 'एनिमल' के बाद हर किसी की नजर एक बार फिर तृप्ति डिमरी पर है। फिल्म की एडवांस बुकिंग जारी है। गुरुवार सुबह तक ओपनिंग डे के लिए 'बैड न्यूज' की 38, 594 टिकटों की एडवांस बुकिंग हो चुकी है। लेकिन क्या यह बॉक्स ऑफिस पर 'गुड न्यूज' जैसा धमाका कर पाएगी? आइए समझते हैं पूरा गणित।sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, 'बैड न्यूज' ने रिलीज से पहले एडवांस बुकिंग से गुरुवार सुबह तक 1.08 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। अभी टिकटों की बिक्री के लिए एक पूरा दिन बचा हुआ है। जबकि रिलीज के बाद शुक्रवार को ऑन स्पॉट बुकिंग भी होनी है। यह सच है कि एडवांस बुकिंग के ये आंकड़े बहुत अच्छे नहीं है। लेकिन आनंद तिवारी के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म जिस जॉनर की है, इसे रिलीज के बाद फायदा मिलने की पूरी उम्मीद है।