कैरेबियन प्रीमियर लीग 2022 में गुरुवार रात साउथ अफ्रीका के उभरते
सितारे डेवाल्ड ब्रेविस के बल्ले की गूंज सुनाई दी। 19 साल के इस खिलाड़ी
को 'बेबी ABD' के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि उनकी बल्लेबाजी में एबी
डी विलियर्स की झलक देखने को मिलती है। किरोन पोलार्ड की अगुवाई वाली
त्रिनबागो नाइट राइडर्स के खिलाफ इस युवा खिलाड़ी ने 6 गेंदों पर 5 छक्के
जड़ 30 रनों की धुआंधार पारी खेली। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 500 का था।
ब्रेविस की यही पारी त्रिनबागो नाइट राइडर्स की हार की वजह भी बनी।
सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले
बल्लेबाजी चुनी थी। खराब शुरुआत के बाद शेरफेन रदरफोर्ड टीम को चुनौतीपूर्ण
लक्ष्य के करीब ले जा रहे थे। लेकिन अंत में टीम को कुछ ऐसी पारी की दरकार
थी जो स्कोर को 150 के पार ले जा सके। यह काम ब्रेविस ने किया। 18 ओवर के
बाद जहां टीम का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 112 रन था, वहीं 20 ओवर के बाद
यह स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 163 रन पहुंच गया। यानि कि अंतिम दो ओवर
में सेंट किट्स ने 51 रन बनाए जिसमें 30 रनों का योगदान अकेले ब्रेविस ने
दिया।
19वां ओवर लेकर आए अकील होसिन की आखिरी तीन गेंदों पर ब्रेविस ने छक्कों
की हैट्रिक लगाई, वहीं आखिरी ओवर की डुपाविलॉन को आड़े हाथों लिया और दो
और छक्के जड़े। ब्रेविस के अलावा शेरफेन रदरफोर्ड ने 50 गेंदों पर 6 चौकों
और 5 छक्कों की मदद से 78 रनों की शानदार पारी खेली।
164 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी त्रिनबागो नाइट राइडर्स की टीम निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 156 ही रन बना सकी।