T20I प्रारूप में पिछले कुछ समय में पाकिस्तान की क्रिकेट टीम के मिडिल
ऑर्डर का इश्यू वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे चर्चित विषयों में से एक रहा है।
पिछले महीने एशिया कप फाइनल में टीम इसी वजह से हारी थी और हाल ही में
इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज के दौरान भी पाकिस्तानी टीम को इस समस्या का
सामना करना पड़ा था, जहां उन्हें 3-4 से हार का सामना करना पड़ा था।
हालांकि, शनिवार को कप्तान बाबर आजम ने क्राइस्टचर्च में न्यूजीलैंड के
खिलाफ बल्लेबाजी क्रम में अपनी रणनीति बदली और पाकिस्तान को छह विकेट से
शानदार जीत मिली, लेकिन जीत के बावजूद पाकिस्तान के अनुभवी क्रिकेटर
मोहम्मद हफीज टीम के कप्तान बाबर आजम पर भड़क गए और इसके पीछे के तर्क पर
सवाल उठाया।
शनिवार को क्राइस्टचर्च में पाकिस्तान के 148 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के दौरान पाकिस्तान ने सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और शान मसूद को पावरप्ले में खो दिया था। मसूद बिना खाता खोले आउट हुए थे। उस वक्त तक बाबर आजम ने 18 गेंदों में 31 रन बना लिए थे। इसके बाद शादाब खान को नंबर 4 पर भेजा गया और इस जोड़ी ने 61 रन की साझेदारी की, जिससे पाकिस्तान की टीम में जान पड़ी। शादाब ने 22 गेंदों में 34 रन की पारी खेली। उनके आउट होने के बाद मोहम्मद नवाज को बाबर का समर्थन करने के लिए नंबर 5 पर भेजा गया था। इन फैसलों से हफीज नाखुश हैं।