अरमान मलिक की राह पर चलना चाहती हैं अजमा फल्लाह, वीडियो बनाकर कहा- हमें भी 2-2 पति रखने की इजाजत दो
Updated on
26-06-2024 04:33 PM
'बिग बॉस ओटीटी 3' में नजर आ रहे अरमान मलिक अपनी दोनों पत्नियों को लेकर क्या पहुंचे, चारों तरफ हो-हल्ला मच गया। पहले करण कुंद्रा और देवोलीना भट्टाचार्जी ने इनके बारे में बोला था। और अब कंगना रनौत के 'लॉक अप' में नजर आ चुकीं अजमा फल्लाह ने भी रिएक्ट किया है। अजमा ने एक वीडियो बनाया है और अरमान मलिक की तरह दो पति रखने की इजाजत मांगी है। उन्होंने कहा कि अगर इनके दो पत्नियों को रखने से लोगों को दिक्कत नहीं, तो समाज औरतों को भी दो पतियों को रखने की परमिशन दे।