वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम का ऐलान, इन 3 तूफानी प्लेयर्स को भारत ला रहे कंगारू
Updated on
23-02-2023 07:42 PM
नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज के लिए टीम का ऐलान किया है। टीम में ओपनर डेविड वॉर्नर का नाम भी है। उनके अलावा कंगारू टीम में 3 धाकड़ प्लेयर्स को शामिल किया है। ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल और मिचेल मार्श को जे. रिचर्डसन को 17 मार्च से शुरू होने वाली भारत वनडे सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है।पैट कमिंस की अगुआई वाली टीम में डेविड वॉर्नर को भी शामिल किया गया है, जो हाल ही में कोहनी में फ्रैक्चर के कारण चल रही भारत के खिलाफ शेष दो टेस्ट से बाहर हो गए थे। स्पिन-गेंदबाजी ऑलराउंडर एश्टन एगर को भी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से बाहर किए जाने के बाद टीम में शामिल किया गया है। हालांकि, तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को जगह नहीं मिली है क्योंकि वह चोट से नहीं उबर पाए हैं। ऑस्ट्रेलिया के चीफ सिलेक्टर जॉर्ज बेली ने कहा- जोश के लिए इस सीरीज का हिस्सा बनना बहुत अच्छा होगा, लेकिन इंग्लैंड में एक बहुत महत्वपूर्ण सीरीज से पहले हमने एक अच्छी टीम चुनी है। तीन मैचों की सीरीज से ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को पता चलेगा कि इस साल के अंत में भारत में होने वाले विश्व कप में उन्हें किन परिस्थितियों का सामना करना पड़ेगा।
बेली ने कहा- विश्व कप सिर्फ सात महीने दूर है। भारत में ये मैच हमारी तैयारी के लिहाज से महत्वपूर्ण है। ग्लेन, मिशेल और जे. सभी महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं। मार्श की पिछले साल टखने की सर्जरी हुई थी, जिसके कारण वह तीन महीने के लिए बाहर हो गए थे, जबकि मैक्सवेल का पैर पिछले साल नवंबर में एक बैकयार्ड बर्थडे पार्टी के दौरान टूट गया था। रिचर्डसन ने आखिरी बार श्रीलंका दौरे के दौरान पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के लिए एक सफेद गेंद की सीरीज खेली थी और इस साल जनवरी के बाद से कोई प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेला है।ऑस्ट्रेलिया वनडे टीम: पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स केरी, कैमरन ग्रीन, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, मार्नस लाबुशेन, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, जे. रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वॉर्नर, एडम जम्पा