कंपनी से जुड़ी जैसे ही कोई खबर सामने आती है उसका असर हमें शेयर परफॉर्मेंस पर भी दिखता है। जीपीटी इन्फ्राप्रोजेक्ट्स से जुड़ी एक खबर आई है, यही वजह है कि कंपनी के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। बुधवार को कंपनी के शेयर 2 प्रतिशत की उछाल के साथ 131 रुपये प्रति शेयर के लेवल पर ट्रेड कर रहे थे। बता दें, कंपनी ने हाल ही में जानकारी दी है कि अगले सप्ताह कंपनी के बोर्ड की मीटिंग होगी। .
कंपनी ने एक्सचेंज को दी जानकारी में बताया कि 27 सितंबर 2022 को बोर्ड
के सदस्यों की मीटिंग होगी। इस मीटिंग में बोनस शेयर पर बोर्ड के सदस्य
चर्चा करेंगे। कंपनी रेलवे, सड़क, एयरपोर्ट के इन्फ्रास्ट्रक्चर के काम में
लगी हुई है।
पिछले एक महीने के दौराम कंपनी के शेयरों में 36.39 प्रतिशत की तेजी
देखने को मिली है। वहीं, 6 महीने पहले जिस किसी ने इस स्टॉक पर दांव लगाया
होगा उन्हें अबतक 70.40 प्रतिशत का रिटर्न मिल चुका होगा। इस साल अबतक
कंपनी के शेयरों 47.42 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। बीते एक साल के
दौरान जीपीटी इन्फ्राप्रोजेक्ट्स के स्टॉक की कीमतों में 45.26 प्रतिशत की
उछाल देखने को मिली है।
कंपनी के 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर 131.55 रुपये है। वहीं, 52 सप्ताह का न्यूनतम स्तर 66.80 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 360.52 रुपये है। बता दें, इस स्टॉक ने अबतक ओलरआल रिटर्न 117 प्रतिशत का दिया है।