'कल्कि 2898 एडी' का ट्रेलर आते ही मेकर्स पर दूसरी बार लगा आरोप, हॉलीवुड आर्टिस्ट ने कहा- मेरा काम चुराया है
Updated on
22-06-2024 12:51 PM
'कल्कि 2898 एडी' ट्रेलर की रिलीज के बाद, हॉलीवुड कॉन्सेप्ट आर्टिस्ट ओलिवर बेक और सुंग चोई ने वैजयंती मूवीज पर उनका आर्टवर्क चुराने का आरोप लगाया था। उन्होंने ट्विटर पर इसके बारे में पोस्ट भी किया था। अब एक इंटरव्यू में बेक ने खुलासा किया कि 'कल्कि 2898 AD' के मेकर्स ने शुरुआत में फिल्म पर काम करने के लिए उनसे संपर्क किया था। हालांकि, बात नहीं बनी और बाद में उन्होंने देखा कि 10 जून को रिलीज हुए ट्रेलर में उनका काम चोरी किया गया है।
ओलिवर बेक और सुंग चोई दोनों ने ट्रेलर के साथ-साथ अपने काम का कोलाज शेयर किया। चोई ने बाद में अपना ट्वीट हटा दिया, लेकिन बेक ने 'कल्कि 2898 एडी' के मेकर्स के खिलाफ अपने आरोप बरकरार रखे हैं। बेक ने बताया कि चोई के ट्वीट ने उन्हें ट्रेलर देखने के लिए प्रेरित किया, जहां उन्होंने अपने काम में कई समानताएं देखीं। उन्होंने 'इंडियन एक्सप्रेस' से बातचीत में कहा, 'सुंग चोई ने ट्विटर पर कल्कि 2898 एडी ट्रेलर में उनके काम के चोरी होने के बारे में लिखा और फिर मैंने ट्रेलर पर क्लिक किया और देखा कि यह मेरे काम से भी लिया गया है।'