सुबह होते ही घरवालों को दिया गया मोबाइल फोन, सना सुल्तान स्पेशल पावर के साथ अब करेंगी जासूसी
Updated on
22-06-2024 12:46 PM
'बिग बॉस ओटीटी सीजन 3' का ग्रैंड प्रीमियर 21 जून की शाम 9 बजे हो चुका है। इसमें तमाम सितारे भी एंट्री मार चुके हैं। इस बार एकाध टीवी-फिल्मों के कलाकार हैं। नहीं तो बाकी सब यूट्यूबर्स और कंटेंट क्रिएटर्स हैं। व्लॉगर्स हैं। सना सुल्तान भी इस इस शो का हिस्सा बनी हैं। पेशे से वह भी एक इनफ्लुएंसर और मॉडल हैं। हालांकि ये कंटेस्टेंट नहीं, बल्कि एक एजेंट बनकर पहुंची हैं।
लाइव फीड के मुताबिक, 'बिग बॉस' ने सभी कंटेस्टेंट को बारी-बारी से कन्फेशन रूम में बुलाया और उन्हें मोबाइल फोन दिए। इसके जरिए वह दूसरे कंटेस्टेंट्स से बात कर सकेंगे और बिग बॉस से मैसेज रिसीव कर पाएंगे। इसमें उन्हें समय का भी पता चलता रहेगा। इसमें सिम नहीं होगा।