अर्चना गौतम ने सिर पर कलश रख किया गृह प्रवेश, करोड़ों के नए आशियाने की दिखाई झलक तो लोग बोले- सिलबट्टा कहां है?
Updated on
12-06-2024 01:57 PM
'बिग बॉस 16' से चर्चा में आईं अर्चना गौतम की खुशी इस वक्त सातवें आसमान पर हैं। उन्होंने अपने नए घर में प्रवेश कर लिया है और हाल ही गृह प्रवेश की पूजा रखी। अर्चना गौतम ने पिछले साल 2023 में मुंबई में एक घर खरीदा था, जिसका रेनोवेशन चल रहा था। लेकिन अब अर्चना गौतम का यह नया आशियाना एकदम तैयार है। हाल ही एक्ट्रेस ने पूरे विधि-विधान के साथ गृह प्रवेश किया और परिवार के साथ पूजा की। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मजेदार बात यह है कि फैंस इसे देखकर पूछ रहे हैं कि उन्हें सिलबट्टा नहीं दिख रहा।