उत्तर प्रदेश के तेज गेंदबाज अंकित राजपूत ने सोमवार को अचानक से क्रिकेट की दुनिया से अलविदा कह दिया। उन्होंने ये फैसला किस कारण लिया ये तो उन्होंने नहीं बताया। मगर माना जा रहा है कि उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (UPCA) का ओर से सोमवार को घोषित हुई विजय हजारे ट्राफी की टीम में अंकित को स्टैण्ड बाई में रखा गया है।
अंकित यूपी के सीनियर खिलाड़ी है
UPCA के इस फैसले से अंकित को काफी आहत पहुंची हैं, हालांकि उन्होंने इस पर कोई भी टिप्पणी नहीं की है। उन्होंने कहा है कि संन्यास लेने का ये मेरा निजी फैसला है। अंकित ने अपने संन्यास की घोषणा एक्स पर की है। इसमें उन्होंने उन सभी को धन्यवाद दिया है, जिन्होंने क्रिकेट के उनके सफर में योगदान दिया।
आईपीएल में भी कई टीमों में रह चुके हैं
कानपुर के रहने वाले अंकित राजपूत ने इंडिया-ए के अलावा आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स, चेन्नई सुपरिकंग्स, किंग्स इलेवन पंजाब, कोलकाता नाइटराइडर्स, लखनऊ सुपरजायंट्स टीम के भी सदस्य रह चुके हैं।
इसके अलावा यूपी टी-20 लीग में वो कानपुर टीम के सदस्य थे। उन्होंने कई वर्षों तक उत्तर प्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व किया है। वह यूपी रणजी टीम के कप्तान भी रह चुके हैं। अंकित ने अपने करियर में 80 फर्स्ट क्लास मैचों में 248, 50 लिस्ट ए मैचों में 71 तथा 87 टी-20 मैचों में 105 विकेट लिए हैं।
बिना ट्रायल के शामिल हुआ खिलाड़ी
सूत्रों की माने तो विजय हजारे ट्रॉफी के लिए जिस टीम की घोषणा हुई है। उसमें एक खिलाड़ी ऐसा भी है, जो बिना यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन से खेला है। इसके अलावा वह ट्रायल में भी नहीं शामिल हुए।