'एनिमल' एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी डेट नाइट पर रूमर्ड बॉयफ्रेंड के साथ दिखीं, कैमरा देख शर्मा गईं 'भाभी 2'
Updated on
11-06-2024 02:51 PM
रणबीर कपूरे के साथ 'एनिमल' में इश्क लड़ा चुकीं तृप्ति डिमरी नैशनल क्रश बन चुकी हैं। इस वक्त तृप्ति अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड सैम मर्चेंट के साथ डिनर डेट को लेकर खबरों में हैं। सोमवार की रात 'एनिमल' की 'भाभी 2' डेट नाइट पर दिखीं और अब इनका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है।मुंबई में बीती रात तृप्ति डिमरी और सैम मर्चेंट के अलावा कुछ और फ्रेंड्स साथ दिखे जो सामने कैमरा देखकर साइड हो गए। इस मौके पर तृप्ति और सैम एक ही कलर के आउटफिट में नजर आए और एक्ट्रेस ब्लश करती दिखीं। इन दोनों के वीडियो पर लोगों ने खूब सारे कॉमेंट भी किए हैं।