अनिल कपूर बोले- खुद को चैलेंज करने के लिए बना Bigg Boss OTT 3 का होस्ट, सलमान को कोई रिप्लेस नहीं कर सकता
Updated on
19-06-2024 01:57 PM
बेहद चर्चित और विवादित रिएलिटी शो 'बिग बॉस' और सुपरस्टार सलमान खान एक-दूसरे के पूरक बन चुके हैं। टीवी पर वह इस शो के पिछले 14 सीजन होस्ट कर चुके हैं। वहीं, ओटीटी पर भी बिग बॉस के पहले सीजन में करण जौहर की फीकी होस्टिंग के कारण दूसरे सीजन में सलमान को ही लाना पड़ा। मगर अब 'बिग बॉस ओटीटी' का तीसरा सीजन अनिल कपूर होस्ट करने जा रहे हैं। मंगलवार शाम को शो का पहला इवेंट था। ऐसे में जब उनसे सलमान खान की जगह लेने को लेकर सवाल किया गया अनिल कपूर ने दो टूक शब्दों में कहा कि सलमान की जगह कोई नहीं ले सकता, उन्हें रिप्लेस नहीं किया जा सकता। हालांकि, अनिल ने इसके साथ ही यह भी कह दिया कि उन्हें भी रिप्लेस नहीं किया जा सकता।