एंजेलिना जोली की बेटी शिलोह ने बदला नाम, न्यूजपेपर में विज्ञापन देकर किया पिता ब्रैड पिट का सरनेम हटाने का ऐलान
Updated on
20-07-2024 02:33 PM
एंजेलिना जोली की बेटी शिलोह जोली पिट ने अब पिता ब्रैड पिट के साथ सारे रिश्ते-नाते तोड़ने के लिए बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने अपना नाम बदलने के लिए लॉस एंजेलिस के एक अखबार में बड़ा विज्ञापन दिया। इसके लिए शिलोह जोली पिट ने ऐलान किया है कि वह अपने नाम से 'पिट' सरनेम हटा रही हैं। 18 साल की शिलोह जोली पिट ने ऐसा कदम इसलिए उठाया क्योंकि कोर्ट द्वारा नाम को कानूनी तरीके से बदलने की मंजूरी देने से पहले यह जरूरी होता है।एंजेलिना जोली की बेटी शिलोह जोली पिट ने अब पिता ब्रैड पिट के साथ सारे रिश्ते-नाते तोड़ने के लिए बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने अपना नाम बदलने के लिए लॉस एंजेलिस के एक अखबार में बड़ा विज्ञापन दिया। इसके लिए शिलोह जोली पिट ने ऐलान किया है कि वह अपने नाम से 'पिट' सरनेम हटा रही हैं। 18 साल की शिलोह जोली पिट ने ऐसा कदम इसलिए उठाया क्योंकि कोर्ट द्वारा नाम को कानूनी तरीके से बदलने की मंजूरी देने से पहले यह जरूरी होता है।