सुपर लग्जरी लाइफ से सीधे सड़कों पर आ गईं अनन्या पांडे, मजेदार है सीरीज, जानिए रिलीज डेट
Updated on
20-08-2024 06:03 PM
OTT पर अनन्या पांडे की डेब्यू सीरीज 'कॉल मी बे' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। करीब ढ़ाई मिनट के इस ट्रेलर में हमें बेला की सुपर लग्जरी जिंदगी की झलक देखने को मिलती है। लेकिन कुछ सेकेंड्स के बाद पता चलता है कि चांदी नहीं, सोने का चम्मच लेकर पैदा हुई बेला को अब मुंबई में आम जिंदगी जीने पर मजबूर है। वो बेला, जिसने कभी ऑटो में सवारी नहीं की है। वो बेला जो सफेद ब्रेड देखकर चौंक जाती है। यकीनन स्टोरीलाइन मजेदार है और अनन्या पांडे की अदाएं इसमें जान डाल देने वाली हैं।