अनंत-राधिका की शादी के बाद अमिताभ का पोस्ट- जो चीजें मायने रखती हैं, वो रहती है और गहरे रिश्ते वाली खो जाती हैं
Updated on
13-07-2024 05:29 PM
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की 12 जुलाई को शादी थी, जिसमें पूरा बॉलीवुड पहुंचा था। लेकिन सभी तब हैरान रह गए, जब बच्चन परिवार और बहू ऐश्वर्या राय ने अलग-अलग एंट्री की और साथ में पोज भी नहीं दिया। अमिताभ बच्चन पत्नी जया, बेटे अभिषेक बच्चन, नाती-नातिन, बेटी और दामाद के साथ पहुंचे थे। सब कैमरे को पोज देते हुए खिलखिला रहे थे। पर साथ में न तो बहू ऐश्वर्या राय थीं और ना ही पोती आराध्या। थोड़ी देर बाद ऐश्वर्या और आराध्या ने अकेले एंट्री की और परिवार के बिना ही मीडिया को पोज दिए। शादी में शामिल होने के कुछ ही देर बाद अमिताभ परिवार सहित घर वापस लौट गए और आधी रात को एक पोस्ट लिखा।