Doctor Doom को लेकर आई गजब की फैन थ्योरी, Iron Man बनकर Tom Cruise देंगे Robert Downey Jr को टक्कर!
Updated on
31-07-2024 06:03 PM
साल 2019 में एक चुटकी बजाकर आयरन मैन उर्फ रॉबर्ट डाउनी जूनियर ने थानोस के हौसले पस्त कर दिए थे। लेकिन इसके साथ ही आयरन मैन के किरदार का मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स (MCU) में अंत हो गया। यह ऐसा पल था, जब दुनियाभर में मार्वल के हर फैन की आंखें नम हो गई थीं। पर्दे पर सबसे पॉपुलर और सबसे फेवरेट सुपरहीरो इस तरह चला जाएगा, किसी ने नहीं सोचा था। अब पांच साल बाद मार्वल स्टूडियो ने MCU फिल्मों की असफलताओं को देखते हुए फिर से रॉबर्ट डाउनी जूनियर (RDJ) को वापस लाने की तैयारी कर ली है। लेकिन इस बार वह 'नए मास्क और नए टास्क' के साथ डॉक्टर डूम के रूप में खलनायक बनेंगे। 'एवेंजर्स: डूम्स डे' और फिर 'एवेंजर्स: सीक्रेट वॉर्स' में RDJ की वापसी ने हर फैन को एक्साइटमेंट से भर दिया है। मल्टीवर्स की असीमित संभावनाओं को देखते हुए कई मजेदार फैन थ्योरीज आ रहे हैं। तो आइए जानते हैं कि फैंस कहां और क्या दिमाग लगा रहे हैं-