अमर अग्रवाल ने कहा कि चार सालों में शहर के प्रत्येक नागरिक अपने आप को असुरक्षित महसूस करने लगे हैं। आए दिन चाकूबाजी, लूट, चेन स्नेचिंग, चोरी और गैंगवार की घटनाएं हो रही है। स्थिति यह है कि शांति का टापू के रूप में पहचान बनाने वाला बिलासपुर शहर पूरी तरह से अब असुरक्षित हो गया है। शहर के बिगड़ती कानून व्यवस्था और विकास कार्य ठप होने के विरोध में गुरुवार सुबह 11 बजे भाजपा कार्यकतार्ओं के साथ नेहरू चौक में धरना-प्रदर्शन करेंगे।