आलोक के साथ ही पलक मुच्छल ने पूरा किया 3000 बच्चों की हार्ट सर्जरी का काम, 400 और बच्चे कर रहे उनका इंतजार
Updated on
12-06-2024 01:47 PM
बॉलीवुड सिंगर पलक मुच्छल प्लेबैक सिंगर होने के साथ-साथ सामाजिक कामों में भी खूब दिलचस्पी रखती हैं। ढाई साल की उम्र में गाना शुरू करने वालीं पलक ने 3000 बच्चों की जिंदगी बचा चुकी हैं और इसी के साथ आलोक के लिए प्रार्थना करने वालों को उन्होंने शुक्रिया भी कहा है। पलक ने कहा है कि आलोक की सर्जरी सक्सेसफुल रही और अब वो बिल्कुल ठीक है। यहां बताते चलें कि आलोक के साथ ही गरीब बच्चों की हार्ट सर्जरी करवाने की ये संख्या अब 3000 पर पहुंच गई है। गरीबों के लिए पलक की इस मदद की एक बार फिर से लोगों ने तारीफें की हैं। यहां ये भी बता दें कि पलक को उनके इस सामाजिक कार्य के लिए उनका नाम 'गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड' और 'लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हो चुका है। इसके अलावा उन्हें भारत सरकार और अन्य कई संस्थानों ने भी उन्हें अलग-अलग पुरस्कारों से सम्मानित किया है।पलक मुच्छल ने मिर्ची प्लस के साथ बातचीत में कहा था कि वो कई बच्चों का इलाज करवा रही हैं जिन्हें हार्ट सर्जरी की जरूरत है। इसी के साथ वह 3,000 सर्जरी पूरी करने के साथ लगभग 400 और बच्चों का इलाज करना चाहती हैं। उन्होंने इस बातचीत में कहा था, 'ये एक सपने जैसा लगता है कि एक छोटी सी पहल जो एक छोटी सी बच्ची ने शुरू किया था कि वो आज इतना बड़ा मकसद बन गया है। मेरी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन गया है ये। वे 3,000 बच्चे मेरे लिए मेरे परिवार की तरह हैं।'